जीवन में प्रगति के लिये शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण : राज्यपाल

*सहरिया समुदाय से किया संवाद*

ग्वालियर/ राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जीवन में प्रगति के लिये शिक्षा सबसे जरूरी है। शिक्षा के बिना कोई भी व्यक्ति या समाज प्रगति नहीं कर सकता है। सहरिया समुदाय के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में कार्य करना सबसे महत्वपूर्ण हैं। बेटे के साथ-साथ बेटी को भी शिक्षित करें, तभी हम प्रगति की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। राज्यपाल पटेल ने सोमवार को ग्वालियर की ग्राम पंचायत चैत में सहरिया समुदाय से संवाद करते हुए यह बात कही।

सहरिया परिवार से संवाद के लिये आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव, विधायक मोहन सिंह राठौर, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत, जिला कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में सहरिया समुदाय के लोग उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहरिया, भारिया एवं बैगा समुदाय के सम्पूर्ण विकास के लिये केन्द्र सरकार की ओर से 24 हजार करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान किया है। इसके माध्यम से इन समुदाय के लोगों को आवास, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण सेवायें उपलब्ध कराई जायेंगीं। पीएम जनमन योजना के तहत 11 मूलभूत सुविधाओं को 9 विभागों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, इसके सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनायें समाज के उत्थान के लिये संचालित हैं। इन योजनाओं का लाभ सहरिया परिवारों को लेकर अपने जीवन स्तर को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि सहरिया परिवार में रानी दुर्गावती, रानी कमलावती और बिरसा मुण्डा महान लोग हुए हैं, जिन्होंने समाज के लिये और देश के लिये अनेक कार्य किए हैं। हम सबको इनसे प्रेरणा लेकर अपने समाज को आगे बढ़ाने के लिये कार्य करना चाहिए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार ने बताया कि सहरिया परिवारों के लिये प्रशासन की ओर से अनेक कार्य किए गए हैं। इन परिवारों को आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी जैसी अनेक योजनाओं का लाभ दिया गया है। पीएम जनमन योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को पक्के आवास की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी आवास प्रदान किए गए हैं। बच्चों की शिक्षा के लिये आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय भी ग्राम पंचायत में संचालित है।

 

राज्यपाल ने पीएम जनमन योजना के तहत निर्मित आवास का किया अवलोकन

 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम पंचायत चैत में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित आवास का भी अवलोकन किया। राज्यपाल श्री पटेल ने अजमेर आदिवासी के निवास पर पहुँचकर उनके आवास का अवलोकन किया और योजना के संबंध में हितग्राही से चर्चा भी की। राज्यपाल ने हितग्राही के निवास पर सहभोज भी किया।

Next Post

महिलाओं को उनसे संबंधित समस्याओ की दी जानकारी

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय एवं शोध केंद्र के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता योजना के द्वारा महिला कल्याणकारी कार्यक्रम अचलेश्वर चौराहा माडंरे की माता पर किया गया जिसमें महिलाओं को उनसे संबंधित समस्याओ की जानकारी प्रदान की गई। इस […]

You May Like

मनोरंजन