गाय का घी,आलू बैंगन की सब्जी एवं रोटी के लिए गए नमूनें

 

नवभारत न्यूज

दमोह. कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा जांच दल द्वारा दमोह के पटेरा ब्लॉक के ग्राम तिरगढ़ स्थित तक्खी पटेल घी विक्रेता एवं शासकीय प्राथमिक शाला के रसोईघर का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यवाही में ग्राम तिरगढ़ में शासकीय प्राथमिक शाला के पास स्थित तक्खी पटेल घी विक्रेता का निरीक्षण करके गाय के घी के नमूनें जांच हेतु लिए गए। ग्राम तिरगढ के तक्खी पटेल घी विक्रेता से खरीदे गए घी के मिलावटी होने की शिकायत ग्राम बिलगवां के ग्रामवासी द्वारा खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग को की गई थी। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तक्खी पटेल घी विक्रेता के द्वारा बेचे जा रहे घी के नमूनें जांच हेतु लिए गए।

 

इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला तिरगढ़ के रसोईघर का निरीक्षण करके मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को प्रदाय किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच हेतु तैयार भोजन में आलू बैंगन की सब्जी एवं रोटी के नमूनें जांच हेतु लिए गए। इन खाद्य पदार्थों के नमूनों को जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए

Next Post

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर

Mon Feb 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ, (वार्ता) ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिये कमर कस ली है। पिछले दो वर्षों की तरह, एलएसजी यहां अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में […]

You May Like

मनोरंजन