सबालेंका ने गॉफ पर टिप्पणी के लिए मांगी माफी

बर्लिन, 17 जून (वार्ता) बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पत्र लिखकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ पर की गई गैर पेशेवर टिप्पणियों के लिए मंगलवार को माफी मांग ली।

गॉफ ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सबालेंका को इस महीने की शुरुआत में फ्रेच ओपन के फाइनल में 6-7 (5-7) 6-2 6-4 हराया था। मैच के बाद सबालेंका ने कहा था कि यह मेरा फाइनल मैच में सबसे खराब प्रदर्शन रहा और मेरी गलतियों के कारण गॉफ ने खिताब जीता।

सबालेंका ने आज कहा कि उन्हें अपनी टिप्पणियों पर खेद है। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए बिल्कुल भी पेशेवर नहीं था। मैंने अपनी भावनाओं को हावी होने दिया। मैं भी एक इंसान हूँ जो अभी भी अपने जीवन से सीख रही हूँ। मुझे लगता है कि हम सभी के जीवन में ऐसे दिन आते हैं जब हम अपने आप पर से नियंत्रण खो देते हैं।”

Next Post

गिल की कप्तानी में कोहली और रोहित की विशेषताएं: बटलर

Tue Jun 17 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लंदन 17 जून (वार्ता) इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के पूर्व कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में विराट कोहली और रोहित शर्मा की विशेषाएं है। इंडियन […]

You May Like