वडोदरा 15 फरवरी (वार्ता) वुमेन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मौजूदा संस्करण के दूसरे मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत कर मुबंई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया।
टीमें इस प्रकार है: मुबंई: यास्तिका भाटिया,ली मैथ्यूज़, नैटली सिवर-ब्रंट,हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया कर, सजीवन सजना,अमनजोत कौर,संस्कृति गुप्ता,साइका इशाक़,शबनिम इस्माइल और जिंतिमणी कलिता।
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान),शेफ़ाली वर्मा,ऐलिस कैप्सी,जेमिमाह रॉड्रिग्स,ऐनाबेल सदरलैंड,निकी प्रसाद, सेरा ब्राइस,शिखा पांडे,अरुंधति रेड्डी,मिन्नू मनी और राधा यादव।