अर्जेंटीना में शिक्षा नीतियों के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्यूनस आयर्स, (वार्ता) अर्जेंटीना में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की नीतियों के विरोध में हजारों छात्र और शिक्षक राजधानी ब्यूनस आयर्स के सड़कों पर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया।

स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालयों के विकास के लिए खर्च में कटौती का विरोध करने और सरकार से शिक्षा को मुक्त रखने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी मंगलवार को ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए।

अर्जेंटीना के अन्य शहरों में भी इसी तरह के प्रदर्शन किये गये।

अर्जेंटीना के एक प्रसारक ने राजधानी के सबसे बड़े सार्वजनिक विश्वविद्यालय, ब्यूनस आयर्स विश्वविद्यालय का हवाला देते हुए बताया कि लगभग पांच लाख छात्र और शिक्षक विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति भवन के सामने एकत्र हुए।

Next Post

इथियोपिया में आवासीय इमारत गिरने से सात की मौत

Thu Apr 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अदीस अबाबा, (वार्ता) इथियोपियो की राजधानी अदीस अबाबा में आवासीय इमारत गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी। फना ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेट ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि मंगलवार की रात अदीस अबाबा के अदीस […]

You May Like