ट्रम्प के सलाहकार प्रभाव के दुरुपयोग के कारण संक्रमण दल की बैठकों से निलंबित

वाशिंगटन 27 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कानूनी सलाहकार बोरिस एपस्टीन को प्रभाव के दुरुपयोग के कारण संक्रमण दल की बैठकों से निलंबित कर दिया गया है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बुधवार को मामले से परिचित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी। श्री एपस्टीन के खिलाफ आरोप के बाद श्री ट्रम्प की संक्रमण टीम द्वारा उनकी जांच की जा रही है। लोगों ने कहा कि टीम यह निर्धारित करेगी कि क्या उन्होंने पैसे के बदले सरकारी कार्यालयों के लिए कुछ व्यक्तियों की सिफारिश की थी। उन्होंने कहा कि जांच के परिणाम से श्री ट्रम्प को अपने पुराने समर्थकों और अपनी टीम के नए सदस्यों के बीच चयन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।

श्री एपस्टीन के एक सहयोगी ने अखबार को बताया कि श्री ट्रम्प के वफादारों और धन के माध्यम से उनके करीब आने वालों के बीच संघर्ष है। श्री एपस्टीन ने आरोपों से इनकार किया है।

अख़बार ने उनके हवाले से कहा, ”ये फ़र्जी दावे झूठे और मानहानिकारक हैं और ये हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने से डिगा नहीं सकेंगे।”

सीबीएस न्यूज ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया कि श्री ट्रम्प की टीम श्री एपस्टीन के कथित व्यवहार को लेकर आंतरिक झगड़ों को दूर करने की कोशिश कर रही थी। श्री एपस्टीन पर कम से कम एक रिपब्लिकन राजनेता ने श्री ट्रम्प के कैबिनेट चयन को प्रभावित करने की अपनी क्षमता से व्यक्तिगत रूप से लाभ उठाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है

इससे पहले एक्सियोस पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क और श्री एपस्टीन ने व्हाइट हाउस के भावी प्रमुख के तहत सरकारी पदों पर नियुक्तियों को लेकर एक घोटाला किया था।

उल्लेखनीय है कि श्री ट्रम्प गत पांच नवंबर को अमेरिका के नये राष्ट्रपति चुने गये हैं।

Next Post

नेतन्याहू ने की लेबनान के साथ युद्ध विराम समझौते की पुष्टि

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यरुशलम 27 नवंबर (वार्ता) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर लेबनान के साथ अमेरिका द्वारा प्रस्तावित युद्ध विराम समझौते को मंजूरी देने की घोषणा की। मंगलवार देर रात, अमेरिकी राष्ट्रपति […]

You May Like