संस्कृत विश्वविद्यालय रीवा कैंपस सांस्कृतिक सशक्तीकरण और संवर्धन में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका: उप मुख्यमंत्री

45 करोड़ रुपये से अधिक लागत की अधोसंरचनाओं का होगा विकास, निर्माण कार्यों की समीक्षा की

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 फरवरी, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय वल्लभ भवन में महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय रीवा कैंपस के अधोसंरचना विकास कार्यों की वृहद समीक्षा की. उन्होंने कहा कि संस्कृत विश्वविद्यालय रीवा को एक प्रभावी शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा. यह संस्थान सांस्कृतिक सशक्तीकरण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने एमपी बीडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये प्रस्ताव पर तेज गति से कार्यवाही की जाये. बैठक में ईएनसी एमपीबीडीसी अनिल श्रीवास्तव और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण बाग के समीप पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय, रीवा कैंपस में 45 करोड़ रुपये से अधिक लागत के अधोसंरचना विकास कार्य किए जाएंगे. इसमें 8 करोड़ रुपये की लागत से 600 छात्र क्षमता वाला अकादमिक ब्लॉक, 4.80 करोड़ रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन, 6.42 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटर बॉयज़ हॉस्टल और 50 सीटर गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण शामिल है.

Next Post

दस हजार की लूट या पैसों का लेनदेन

Fri Feb 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छानबीन में जुटी पुलिस जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया  से दस हजार रूपए निकाल जा रहे युवक के दस हजार रूपए लूट लिए गए है लेकिन पुलिस का कहना है कि लूट नहीं हुई […]

You May Like

मनोरंजन