शीतलामाई में वारदात, दो घायल
जबलपुर: घमापुर थाना अंतर्गत शीतलामाई कुचबंधिया मोहल्ला पुल के पास बदमाशों ने दो दोस्तों को घेरकर उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान बदमाशों ने एक पर उस्तरे से हमला कर नगदी एवं मोबाइल लूट लिया। इसके बाद एक्टीवा में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बाबू सोनकर 26 वर्ष निवासी घमापुर चौक कुमरजी का बाडा थाना बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि शाम 6.30 बजे अपने घर से अपने दोस्त दुर्गेश विश्वकर्मा एवं अरमान के साथ एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएम 6894 से चुंगी चौकी जा रहा था।
रामलीला मैदान के पास पहुंच कर अरमान को वहीं छोड़ दिये वह दुर्गेश विश्वकर्मा को लेकर आगे निकला जैसे ही तेल मिल शीतलामाई कुचबंधिया मोहल्ला पुल के पास पहुंचा उसी समय रोहन कुचबंधिया अपने साथियों के साथ आया और उसे रोका तो वह एक्टिवा रोक कर खडा हो गया रोहन कुचबंधिया बोला की तुम जेब में क्या रखे उसने कहा कुछ नहीं तो रोहन अपने साथियों के साथ उसके साथ हाथ घूसो से मारपीट कर सिर गर्दन में चोट पहुंचा दी एवं उसके जेब में रखे 8 हजार रूपये एवं स्पाईस कम्पनी का मोबाईल निकाल लिये। उस्तरे से उसके सिर के पीछे तरफ मारे जिससे उसे गंभी चोटें आ गई। वह जान बचाकर भागा तो उसके दोस्त दुर्गेश विश्वकर्मा को पकड़ कर सभी ने हाथ मुक्केा व डंडे से मारपीट की। जिससे दुर्गेश को चोटें आ गई। सभी ने उसकी एक्टीवा में भी तोडफ़ोड़ की।