जबलपुर: एचडीएफसी बैंक विजय नगर शाखा के कैशियर का बैग चोरी हो गया जिसमें बैंक स्ट्रांग रूम की चाबियों का गुच्छा रखा हुआ था। मामले की शिकायत बेलबाग थाने में की गई है।
पुलिस के मुताबिक दिव्यांश दुबे निवासी रामकृष्ण कॉलोनी घमापुर का एचडीएफसी बैंक विजय नगर शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं जो शाम 7:30 बजे बैक से अपना बैग लेकर निकला जिसमें बैंक स्ट्रांग रूम की चाबियों का गुच्छा था।
बैंक से निकलने के बाद वे दोस्त अर्पित श्रीवास के जन्म दिन की पार्टी जायका रेस्टरेंट चौथा पुल में अटेंड करने पहुंच गया था। रात्रि 10:45 बजे करीब लगभग बैग लेकर अपने घर आ गय। सुबह जब वे बैंक जाने तैयार हुआ तो देखा कि बैग कमरे से गायब था।
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चुरहट :जिले के चुरहट चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम साडा शिवराजपुर में शाम लगभग 4 बजे दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में छह लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार […]