पैदल स्टेशन जा रहे युवक का बदमाशों ने लूटा बैग 

स्कूटर सवार 3 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल, 1 फरवरी. अशोका गार्डन इलाके में पैदल स्टेशन जा रहे एक युवक के हाथ से स्कूटर सवार तीन बदमाश बैग लूटकर भाग निकले. घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई गई है. पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक सुभाष कालोनी अशोका गार्डन में रहने वाले राकेश कुमार कुडेले प्रायवेट काम करते हैं. बीती 30-31 जनवरी की रात वह अपने दोस्त रामजी को छोडऩे के लिए स्टेशन जा रहे थे. रामजी को बैतूल के लिए ट्रेन पकडऩी थी. दोनों दोस्त शंकर गार्डन होते हुए पैदल स्टेशन की तरफ जा रहा थे. रात करीब डेढ़ बजे शंकर गार्डन रोड पर स्कूटर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रामजी के हाथ से उनका बैग छीनने लगे. दोनों दोस्तों ने बैग बचाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश बैग छीनकर स्कूटर पर बैठकर भाग निकले. लूटे गए बैग में एक मोबाइल फोन, 1700 रुपए नकद और कपड़े रखे हुए थे. पुलिस ने घटना की तस्दीक करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मकान-दुकान से हजारों का सामान चोरी तलैया थानांतर्गत रेतघाट स्थित हाई लाईफ अपार्टमेंट में रहने वाले अमान खान के सूने फ्लैट का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर ले गए. इसी प्रकार जैन मंदिर रोड कोतवाली स्थित मोहम्मद इरशाद कुरैशी की दुकान का ताला तोड़कर चोर नकदी 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. इधर निशातपुरा स्थित एक निजी कालेज परिसर से चोर कम्प्यूटर चोरी कर ले गए. पुलिस ने प्रेमचंद्र श्रीमाल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर राज टाकीज के पास चर्च रोड जहांगीराबाद से मोहम्मद वाजिद की बाइक और पिपलानी थानांतर्गत टीआईटी कालेज के सामने से आशीष द्विेदी की स्कूटर चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

आम जनता को खुश करने वाला बजट : शर्मा

Sat Feb 1 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज प्रस्तुत किए बजट को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बजट विकसित भारत के अटल संकल्प […]

You May Like

मनोरंजन