ग्वालियर। मध्यप्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है और पूरी दुनियां से निवेशकों को राज्य में लाने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर उनका विभागीय अमला भी इसमें लगा है। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव भी पूरे उदारमन से औद्योगिक निवेश लाने के लिए शासन की नीतियों में सरलीकरण करने में लगे है। मालनपुर उद्योग संघ ने राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने के लिए कई मुददों को उठाया है। संघ के सचिव जितेन्द्र नागवानी ने उद्योगों की समस्याओं से एमपीआईडीसी को भी अवगत कराया है ताकि मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचे और शासन इस ओर ध्यान दे।
मालनपुर उद्योग संघ ने पीएनजी से लेकर बिजली दरों की मंहगी दर पर मिलने की भी बात रखी है। संघ ने कहा है कि पीएनजी पर मध्यप्रदेश में वैट अन्य राज्यों से 60 प्रतिशत ज्यादा है। बिजली की दर भी अधिक है। जिससे उद्योग आने से हिचकते है। इसी प्रकार संघ ने प्रापर्टी टैक्स के रूप में एमपीआईडीसी द्वारा किये जाने वाले लीज रेंट , डव्ल्पमेंट शुल्क, निगम प्रापर्टी टैक्स, फैक्ट्री लायसेंस नवीनीकरण फीस, एयर एज कान्सेंट नवीनीकरण की मंहगी दरों पर भी बात उठाई है, यही नहीं फायर एनओसी परेशानी की भी बात संघ ने रखी है।
*मालनपुर टोल प्लाजा से भी परेशानी*
मालनपुर उद्योग संघ ने मालनपुर से पहले लगा दिये गये टोल प्लाजा पर भी सवाल खडे किए है। संघ ने कहा है कि मालनपुर के उद्योगों में आने जाने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूली की जाती है , जिससे उद्योग प्रबंधन से लेकर उद्योगों के अधिकारी कर्मचारी सब परेशान है। उद्योगों में आने वाले वाणिज्यक वाहनों को भी बडी राशि टोल प्लाजा पर देनी पडती है, वहीं यहां रोज लगने वाले जाम से भी उद्योग संचालक उद्योग कर्मचारी , अधिकारी परेशान है।