मां शारदा टायर हाउस से चोरी हुए 13 टायर और ट्रक किया बरामद,

नवभारत न्यूज

दमोह.देहात थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां ट्रक के नए टायर चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 9-10 अप्रैल 24 की रात्रि आवेदक अभय असाटी पिता लालचंद असाटी उम्र 40 साल निवासी मागंज वार्ड नं 2 पुरानी गल्ला मंडी दमोह ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि मैं उपरोक्त पते पर रहता हूॅ, टायरों की दुकान किये हू. मेरी दुकान गणेशपुरम कालोनी के बाजू में ग्राम इमलाई में माँ शारदा टायर हाउस के नाम से है. रात्रि 9 बजे अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था, जो आज दिनांक 10 अप्रैल 24 को सुबह करीब 10 बजे मेरा कर्मचारी सौरभ पटैल ने मुझे फोन करके बताया कि दुकान का सटर उखड़ा हुआ है और ऊपर की ओर उठा हुआ है. तो मैने दुकान पर जाकर देखा कि मेरी दुकान का शटर खुला हुआ है और ऊपर की ओर उठा हुआ है. तो मैने दुकान पर जाकर देखा कि मेरी दुकान का सटर ऊपर उठा है और ताले लगे हुये है फिर मैने दुकान में अंदर जाकर देखा कि दुकान में रखे ट्रक के 21 नये टायर अपोलो एवं जे.के. कंपनी के कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है.उक्त रिेपोर्ट पर थाना दमोह देहात में 281/24 धारा 457.380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया.

उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी द्वारा उक्त चोरी हुए माल एवं अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रावेंद्र सिंह बागरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर उक्त मामले की खुलासा हेतु दिनरात कड़ी मेहनत करते हुये तकनीकी, भौतिक साक्ष्यो को जोड़ते हुये सायवर सेल टीम की मदद से एक संदेही ट्रक की पहचान की गई एवं उक्त ट्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की गई जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी का होना पाया गया. ट्रक की तस्दीक हेतु तत्काल टीम जिला शिवपुरी रवाना की गई, जो उक्त ट्रक जिला शिवपुरी में पकड़ा एवं जिसमें आरोपी को सूझबूझ से पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की गई. जिस पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया, आरोपियों के कब्जे से चोरी गये टायर एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक को जिला शिवपुरी से जप्त किया जाकर विधिवत् कार्यवाही कर माननीय् न्यायालय पेश किया गया.गिरफ्तार शुदा आरोपियों में इरफान शाह पिता शब्बीर शाह उम्र 24 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर, शकील पिता शम्मू शाह उम्र 36 साल निवासी मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर, सुखबिन्दर सिंह बडेच पिता हरदेव सिंह उम्र 24 साल निवासी चकसेरपुर थाना इन्डोरी जिला भिन्ड और फरार आरोपी शानू खान निवासी थाना मोहना जिला ग्वालियर से 13 नग नये टायर और ट्रक भी जप्त किया है.इस कार्रवाई में निरीक्षक रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी दमोह देहात उनि. सरदार सिंह, सायवर सेल से प्र.आर.353 सौरभ टण्डन, प्र.आर. 280 राकेश अठया, थाना दमोह देहात से प्र.आर. 765 कामता, प्र.आर. 286 मुकेश दुबे, आर. 153 श्रीराम का योगदान रहा.

Next Post

छठवें दिन 2 प्रत्याशी ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अब तक 4 प्रत्याशियों ने जमा कर चुके हैं नाम निर्देशन पत्र   25 अप्रैल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि   खरगोन. 18 वीं लोकसभा में खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-27 से प्रतिनिधि के निर्वाचन […]

You May Like

मनोरंजन