शिवपुरी नगर पालिका होगी बिजली के मामले में आत्मनिर्भर,50 करोड़ का सोलर प्लांट

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी ने शहर के कठमई के पास मौजूद खुद की 46 बीघा जमीन में 10 मेघावाट सोलर पार्क बनाने के लिए एक प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व शासन को भेज दिया है। अगर इस प्रस्ताव पर स्वीकृति की मोहर लगती है तो यह सोलर पार्क 50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा और इससे बनने वाली बिजली का उपयोग नगर पालिका अपने सभी कामों में कर सकेगी।

इससे नगर पालिका को न केवल हर साल बिजली बिल में देने वाली 15 करोड़ रुपए की राशि की बचत होगी, बल्कि जो राशि बिजली बिल में जाती थी, उस राशि से नपा शहर में दूसरे विकास कार्य कर पाएगी।

नगर पालिका के जो बिजली संबंधी काम है, उसमें हर माह । हजार किलोवाट बिजली की खपत होती है। इधर पिछले कुछ सालों से नगर पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है और उसकी हर माह नगर में बिजली से संबंधित कार्यों को संचालित करने के लिए एक करोड़ से लेकर सवा करोड़ रुपए का बिजली बिल बिजली कंपनी को देना पड़ता है।

हालात यह है कि पैसा न होने के कारण अभी भी नगर पालिका को काफी पैसा बिजली कंपनी को देना है। कई बार तो ऐसा होता है भोपाल से नपा को जो बजट विकास कार्यों के लिए मिलता है, उसी पैसे में से बिजली का बिल काटकर वह राशि बिजली कंपनी को सीधे दे दी जाती है।

इस परेशानी को दूर करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व सीएमओ इशांक धाकड़ ने एई सचिन चौहान द्वारा 10 मेघावाट सोलर पार्क बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है। इस प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व शासन स्तर पर भेजा गया है। अगर यह प्रस्ताव समय रहते पास हो जाता है तो नपा की बिजली बिल संबंधी परेशानी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

Next Post

नकाबपोश लुटेरों ने झपट्टा मार महिला को लूटा 

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत शास्त्री ब्रिज में मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला बुटिक को निशाना बनाते हुए झपट्टा मारते हुए उसका पर्स लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पर्स में 3000 नगद रखे […]

You May Like

मनोरंजन