जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य: रागिनी

पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर लिनेस क्लब कामाख्या सीधी ने आयोजित किया एक सराहनीय कार्यक्रम

सीधी :पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लिनेस क्लब कामाख्या सीधी द्वारा आयोजित एक सराहनीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका प्रमुख उद्देश्य दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना और फूड एंड हंगर के उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना था।कार्यक्रम के मुख्य बिन्दुओं में भोजन और सामग्री का वितरण, हंगर उन्मूलन के प्रति जागरूकता, समाज में भूख और कुपोषण से निपटने के तरीकों पर चर्चा, सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया।

कार्यक्रम में जरूरतमंदों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया गया। फूड एंड हंगर के उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयास को बल मिला। सामुदायिक समर्थन के महत्व को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में लिनेस क्लब की सदस्यों के प्रयासों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान डॉ.अनूप मिश्र, सूर्यप्रकाश सिंह, इन्द्रवती नाट्य समिति के सचिव नीरज कुंदेर व रोशनी प्रसाद मिश्र सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अंत में रागिनी सिंह द्वारा पूरी टीम और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

इन्होंने भोजन सामग्री वितरण में किया योगदान
कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल रसोई में भोजन सामग्री का योगदान किया गया। जिसमें डॉ.बीना मिश्रा 3 किग्रा. मसूर दाल, 3 किग्रा. गुड़, 5 किग्रा. आलू, 5 किग्रा. गोभी। रागिनी सिंह 10 किग्रा. चावल, 2 किग्रा. दाल, 2 ििकग्रा. लड्डू। तारा तिवारी 10 किग्रा. चावल, 4 किग्रा. दाल। सोनम सिंह दलिया के 20 पैकेट। उर्मिला जी 20 किग्रा. आटा। रचना राजे सिंह 15 किग्रा. चावल, 2 किग्रा. दाल। शर्मिला सिंह 10 किग्रा. चावल। डॉ.सुनीता तिवारी 5 किग्रा. चावल, 2 किग्रा. मूंग दाल, 5 किग्रा. आटा, 2 किग्रा.चीनी, 1 किग्रा. नमक और हल्दी। भावना भसीन 9 किग्रा. संतरे और मीठी सौंफ। ऋचा सिंह चौहान 11 किग्रा. चावल, 2 किग्रा. चना दाल। रेखा कुशवाहा 5 लीटर रिफाइंड तेल।

डॉ.रुचि खरे 5 लीटर रिफाइंड तेल, 10 किग्रा.काबुली चना, 4 पैकेट छोले मसाला, 5 किग्रा. प्याज, 5 किग्रा. आलू। नीलम जी 10 किग्रा. आटा, 5 पैकेट नमक। ऋतु सिंह चौहान 11 किग्रा. चावल, 3 किग्रा. दाल। नेहा सिंह 10 किग्रा. आलू, 10 किग्रा. मटर। आराधना सिंह 6 दर्जन केले, 5 किग्रा. आलू, 3 किग्रा. गाजर, धनिया पत्ती और हरी मिर्च ने योगदान दिया। जहां चावल-82 किग्रा., दाल-26 किग्रा., आटा-35 किग्रा., आलू-25 किग्रा., मटर-10 किग्रा., गाजर-3 किग्रा., केले-6 दर्जन, गुड़-3 किग्रा., दलिया-20 पैकेट, रिफाइंड तेल- 10 लीटर, प्याज-5 किग्रा., संतरे-9 किग्रा., काबुली चना-10 किग्रा., नमक-6 पैकेट, लड्डू-2 किग्रा., छोले मसाला-4 पैकेट का स्टाक हुआ।

Next Post

ट्यूबरकुलोसिस बीमारी से ग्रसित थी बाघिन

Wed Feb 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कल 10 फरवरी को माड़ा रेंज के बीट रौंदी में मृत मिली थी बाघिन, फोरेंसिक जांच हेतु लिए गये सेम्पल सिंगरौली : वन परिक्षेत्र माड़ा के बीट रौंदी के जंगल में बीते दिन कल सोमवार की शांम […]

You May Like

मनोरंजन