साइंस विषय में छपारा की सना अंजुम खान रहीं प्रदेश में टापर

छपारा। एमपी बोर्ड आफ सैकेंडरी एजुकेशन एग्जाम का 24 अप्रैल को दोपहर जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ, नगर के कौरी वार्ड निवासी शमा अंजुम के घर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। उनकी तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी ने पूरे प्रदेश में नगर के मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से कक्षा बारहवीं जीव विज्ञान विषय में टाप किया। सना खान की मां वार्ड में ही प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। सना ने वर्ष 2020-21 में कक्षा दसवीं में 490 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया था। कक्षा 12 वीं में प्रदेश में टॉप करने के बाद डॉक्टर बनना चाहती हैं। उनकी मां के द्वारा उनके पिता के 13 वर्ष पहले बिमारी के चलते देहांत हो जाने के बाद मां शमा अंजुम खान ने स्वयं को और तीनों बच्चों को विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बेहतर शिक्षा देने की भरसक कोशिश कर रही हैं। सना के द्वारा उनकी इस सफलता पर वह इसका श्रेय अपनी मां और शिक्षक जावेद खान को दिया। उनका कहना है कि हर रोज अगर विद्यार्थी अध्ययन के लिए जुटे तो परिणाम निश्चित ही अच्छा आता है।

Next Post

मोदी का भाेपाल में रोड शो

Wed Apr 24 , 2024
भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) कड़ी सुरक्षा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो शुरु हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी राजधानी भोपाल के न्यूमार्केट क्षेत्र में खुले वाहन में हाथ में कमल का फूल लेकर रवाना हुए। उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, भारतीय जनता […]

You May Like