सट्टा खिलाने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश ,सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही

उज्जैन : मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बडी कार्यवाही क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राष्ट्रीय एप्लीकेशन उपयोग करते कुल 09 पंटर गिरफतार, 01 फरार कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण जप्त

15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्त लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब जप्त हाइटेक एप्लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्यम से संचालित किया जाता था सटटे के तार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले पुरी रात चली कार्यवाही एवं नोटों की गिनतीइस पूरी कर्यवाही की विस्तृत जानकारी  उज्जैन आई जी संतोष कुमार सिंह ने दी

Next Post

डब्ल्यूएचओ ने हैदराबाद के राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान को दी मान्यता

Fri Jun 14 , 2024
नयी दिल्ली 14 जून (वार्ता) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हैदराबाद के राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान को पारंपरिक चिकित्सा में मौलिक और अनुसंधान के लिए सहयोगी केंद्र के रूप में नामित किया है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह प्रतिष्ठित मान्यता तीन जून से शुरू […]

You May Like