तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से युवक की मौत

इंदौर: लसूड़िया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह हादसा ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सामने हुआ.लसूड़िया पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 22 वर्षीय उदयवीर यादव निवासी एस-10, कालिंदी गोल्ड सिटी के रूप में हुई है. रात करीब 10:30 बजे अज्ञात वाहन चालक ने बुलेट एमपी 12 एमबी 8866 को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए युवक को जोरदार टक्कर मार दी.

इस दुर्घटना में उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है.

Next Post

प्रेमानंद महाराज की यात्रा मामले पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, 'जिसके पेट में दर्द है वो.

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: वृदांवन के संत प्रेमानंद महाराज की रात्रिकालीन पद यात्रा पर कुछ महिलाओं द्वारा आपत्ति उठाने के मामले में बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जैसे पूर्व में […]

You May Like

मनोरंजन