देवसर में निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित, 6 करोड़ से अधिक रकम के निर्माण कार्यो का हुआ भूमि पूजन
देवसर:देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का संकल्प पूर्ण करने के लिये आवश्यक है कि देश का सभी क्षेत्रों में सर्वागीण विकास हो इसके लिये ग्रामों एवं ग्राम पंचायतो में आवश्यक अधोसंरचना विकास के साथ-साथ सशक्त होना आवश्यक है।उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल ने जनपद पंचायत देवसर के मंगल भवन में निर्माण कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम में व्यक्त किये। जनपद पंचायत देवसर के मंगल भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से विधानसभा क्षेत्र सिहावल की ग्राम पंचायतों में स्वीकृति 6 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम विधिवत पूजा-अर्चना एवं मंत्रोच्चार तथा शिलालेखो के अनावरण के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सीईओ संजीव तिवारी ने कार्यो की जानकारी दी।
जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने अपने उद्बोधन में निर्माण कार्यो की स्वीकृति दिलाने एवं देवसर के विकास के लिये सदैव तत्पर रहने के लिये क्षेत्रीय विधायक की सराहना की उन्होंने कहा कि आज का दिन उत्सव का दिन है। यह गौरवशाली क्षण क्षेत्रीय विधायक के प्रयासों से प्राप्त हुआ है। क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हमें बेहद खुशी है कि अपने जन्मभूमि एवं कर्मभूमि देवसर में 3 माह के अन्दर 6 करोड़ से अधिक के निर्माण कार्यो के भूमि पूजन का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने स्वीकृत कार्यो में गुणवत्ता एवं समय सीमा का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। पूर्व में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किये प्रतिनिधि पर चर्चा करते हुये कहा कि उनके 10 साल के कार्यकाल में इस क्षेत्र की अनदेखी हुई कोई विकास कार्य नही हुआ। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक मौजूद थे।