डांस कर रहे 6 बारातियों की मौत, शामत बनकर आई ट्रक

भोपाल. 12 मार्च. मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की देर रात एक बेकाबू ट्रक बारातियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। दरअसल, बाराती सड़क किनारे डांस कर रहे थे, तभी ट्रक उनके ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। इस घटना की तस्वीरें विचलित कर देने वाली हैं।

टक्कर के बाद बारातियों के लाश के चिथड़े उड़ गए। इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आनन-फानन में मृतकों और घायलों को जिला अस्पताल और सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। इलाके में जाम लग गया है। कलेक्टर और एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पंहुचे.

सीएम ने संवेदना व्यक्त की, मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रायसेन जिले में शादी समारोह के दौरान हुए दर्दनाक सड़क हादसे में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Next Post

पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे : बीसीसीआई

Tue Mar 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुम्बई 12 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की फिटनेस और चिकित्सा दलों ने ऋषभ पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने को मंजूरी दे […]

You May Like