मोदी ने सिलेंडर के दाम कम कर सिर्फ महिलाओं काे नहीं पूरे परिवार को दी खुशहाली की सौगात: यादव

भोपाल, 08 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला दिवस के अवसर पर गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी करने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि श्री मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम कम करके सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पूरे परिवार को खुशहाली की सौगात दी है।

डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के करोड़ों परिवारों की ओर से वे प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

Next Post

दूसरा सत्र देवदत्त और सरफराज के नाम, भारत की बढ़त 158 हुई

Fri Mar 8 , 2024
धर्मशाला 08 मार्च (वार्ता) रोहित और गिल के शतकीय पारियोें के बाद सरफराज खान नाबाद 56 रन और देवदत्त पड़िक्कल नाबाद 44 रन की पारी की मदद से भारत पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक तीन विकेट पर 376 स्काेर खड़ा करते हुए पहली पारी के आधार पर […]

You May Like