विश्व सिकलसेल दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी करें – पटेल

भोपाल, 13 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्व सिकलसेल सेल दिवस के अवसर पर डिंडोरी में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की गरिमामय तैयारियां सुनिश्चित करें।

राज्यपाल श्री पटेल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उपराष्ट्रपति के विशिष्ट आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं सुचारु और सुव्यवस्थित हो। राजभवन के जवाहर खण्ड में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मो. सुलेमान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव मुकेश चन्द गुप्ता, जनजातीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक खाण्डेकर मौजूद थे।

श्री पटेल के समक्ष स्वास्थ्य विभाग ने 19 जून के डिण्डोंरी कार्यक्रम की तैयारियों पर आधारित पी.पी.टी. प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में विशेषकर जनजाति बाहुल्य ज़िलों में भी कार्यक्रम आयोजित करे। कार्यक्रम में स्थानीय एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम सहित जिलों के कार्यक्रमों में शिविर, सिकल सेल जाँच, उपचार, मैरिज काउंसलिंग, जीवनचर्या परामर्श, औषधी वितरण, कार्ड वितरण आदि की समस्त व्यवस्था पर चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन गांवों और क्षेत्रों में सिकल सेल स्क्रीनिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हुआ है उन्हें सम्मानित किया जाए।

राज्यपाल ने बैठक में सिकल सेल पोर्टल की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि स्क्रीनिंग का कार्य गंभीरता से करें। चिन्हित मरीज़ों को बीमारी, उपचार, आयुवार औषधी वितरण, सुविधाएं और बचाव के तरीक़ों के बारे में सरल भाषा में बताए। उन्होंने कहा कि रोगियों की संख्या में कमी लाना हमारा सामूहिक उद्देश्य होना चाहिए। श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल के लिए प्रसव पूर्व जाँच, जन्म के 72 घंटों के बाद नवजात बच्चों की विशेष जाँच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र सहित स्थानीय स्वास्थ्य अमले की मदद ले। ऐसी महिलाएँ जिन्होंने सिकल सेल की प्रसव पूर्व जाँच कराई है उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी करे। 20-30 आयु वर्ग के वर-वधू को सिकल सेल और स्वास्थ्य की जाँच के महत्व की समझाईश दे। श्री पटेल ने कहा कि सिकल सेल जाँच और वितरण कार्ड का 19 जून तक अधिक से अधिक वितरण करने का प्रयास करें।

राज्यपाल ने बैठक में नवजात शिशुओं के सिकल सेल जाँच की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सिकल सेल के जागरूकता अभियान में एन.सी.सी. के सदस्यों का भी सहयोग लिया जाए। उनके सहयोग से स्थानीय स्तर पर समय-समय पर कैंप का आयोजन करे।

श्री पटेल ने बैठक में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टी.बी. उन्मूलन के लिए निक्षय मित्रों का सहयोग आवश्यक है। निक्षय मित्रों की संख्या को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है। निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाने के लिए स्थानीय व्यापारिक संघों और चेंबर ऑफ़ कॉमर्स आदि से समन्वय कर उनका सहयोग भी प्राप्त किया जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए पोषण सहायता, निक्षय मित्र की जिलेवार समीक्षा, फूड बास्केट वितरण आदि बिन्दुओं पर चर्चा की और ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होंने टी.बी. मुक्त भारत अभियान में मध्यप्रदेश की प्रगति से संतोष जताया और प्रबंधन टीम को बधाई दी।

Next Post

शिक्षक के निधन के बाद बेटी की शिक्षा के लिये साथियों ने जुटाये सवा लाख

Thu Jun 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 13 जून /सतना जिले के लगरगवां जन शिक्षा केंद्र संकुल के सभी शिक्षकों ने अपने साथी शिक्षक शिवगोविंद पाण्डेय के असामयिक निधन के पश्चात उनकी कक्षा तीन में पढ़ रही इकलौती बेटी की बेहतर शिक्षा के […]

You May Like