ग्वालियर-चंबल में अब बंदूक नहीं उद्योग का क्रेज, जेसीमिल श्रमिकों को हितलाभ जल्द: मुख्यमंत्री

*ग्वालियर की रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव ने पूर्व के सारे रिकार्ड तोड़े*

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डा मोहन सिंह यादव ने कहा है कि आज ग्वालियर में हुई रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में लगभग 8 हजार करोड के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और इससे लगभग 33 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में उद्योगपतियों का रिस्पांस अच्छा रहा है और कभी बंदूक के लिए प्रसिद्ध रही ग्वालियर चंबल अंचल में अब उद्योगपतियों ने रूचि लेकर अपनी कंपनियां खोलने में रूचि दिखाई है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद से आगरा उत्तर प्रदेश के उद्योगपतियों ने भी अपने कारखाने खोलने के लिए पहल की है। राज्य सरकार उन्हें भी प्रोत्साहन देकर उनके बंद कारखानों को ग्वालियर चंबल अंचल में स्थापित करने में मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसी मिल की भी देनदारियों का जल्द ही निपटारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डा मोहन सिंह यादव बुधवार को ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करने के उपरांत पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। डा यादव ने कहा कि देश में जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ता संम्हाली है उसके बाद से देश में सभी क्षेत्रों में इतना ही नहीं उद्योगों को प्रोत्साहन देने की योजना बनाकर उसपर कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जब जीडीपी रेट में 11 वे नंबर पर था और आज 10 साल की सरकार के बाद 5 वीं नंबर की अर्थव्यवस्था हो गई है।उन्होंने कहा कि देश में कृषि की ग्रोथ 25 प्रतिशत थी अब इंण्डस्ट्री सहित अन्य क्षेत्र में भी समान रूप से प्रगति हो रही है।इतना ही नहीं युवाओं को भी उद्योगों में बढावा मिल रहा है।

डा यादव ने कहा कि तीसरी रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव ने पूर्व के सारे रिकार्ड तोड दिये है। इसमें बडे पैमाने पर निवेशकों ने रूचि दिखाकर अपने निवेश करने के लिए लालायित है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने भी निवेशकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें पूरी सहायता मिलेगी। डा यादव ने बताया कि इस रीजनल इंण्डस्ट्री कान्कलेव में 4000 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की। 15 देशों के प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता की। जिसमे कनाडा, नीदरलैंड, टोगो, जाम्बिया, मैक्सिको आदि के प्रतिनिधि मंडल शामिल हुए। वहीं 15 से ज्यादा राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की ।इन प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश में उद्योग नीति की सराहना करते हुये यहां अपने उद्योग खोलने में रूचि दिखाई है। वहीं 150 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने भागीदारी की। इस कान्कलेव में पर्यटन, आईटी, फुटवेयर, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के उद्योगपतियों ने अपनी रूचि दिखाई है। कान्कलेव में अडाणी पोर्टस एंड एसईजेड के एमडी करन अडाणी, रिलायंस बायो एनर्जी के विवेक तनेजा तथा ट्रोपिलाइट फूड के एमडी पुनीत डाबर ने अपने अनुभव साझा किये।

डा मोहन यादव ने इस अवसर पर सीतापुर मुरैना में एक पुलिस चौकी स्थापित करने, बानमौर में फायर स्टेशन स्थापित करने एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर के तहत 4 नये औद्योगिक पार्क बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही ग्वालियर महानगर में निजी क्षेत्र का बडा चिकित्सालय लाये जाने का भी प्रयास किया जाएगा।

जेसी मिल श्रमिकों को भी राहत मिलेगी

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर की हुकुमचन्द मिल की तरह भी ग्वालियर के जेसी मिल मजदूरों को उनके स्वत्व का लाभ दिया जाएगा। सरकार मजदूरों के हित लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम जल्दी ही इस दिशा में निर्णय ले रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, वन मंत्री रामनिवास रावत, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद भारत सिंह, मीडिया प्रभारी भाजपा आशीष अग्रवाल आदि मौजूद थे ।

Next Post

डॉ भूरिया ने सरपंचों को अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करने का आव्हान किया 

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। पंचायत प्रतिनिधि ग्राम पंचायत का मुखिया है तथा वे आम जनता की समस्याओं का हल करने का अधिकार रखता है। आप अपना कार्य ईमानदारी एवं निष्ठा से करें, उक्त बात झाबुआ विधायक डॉ विक्रांत भूरिया ने […]

You May Like