छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव – जहां एक ओर इन दिनो विकासखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है लोग अपने साथ साथ अपने टू-व्हीलर के लिये भी ठिकाना ढूंढते नजर आ रहे है। जुन्नारदेव जनपद प्रांगण में आगंतुकों व कर्मचारियों के लिए वर्षो के इंतजार के बाद लाखो रु खर्च कर टू-व्हीलर स्टैंड जो कि कुछ माह पूर्व ही बनकर तैयार हुआ था उसकी जीआई सीट विगत दिवस हल्की हवा चलने से उड़ गयी जो निर्माण की निर्माण में उपयोग हुई सामग्री की गुणवत्ता का खुलासा कर रहा है। इस घटना से किसी को कोई क्षति नहीं हुई पर वर्तमान में आगंतुकों व कर्मचारियों को भारी परेशानियों का सामना जरुर करना पड़ रहा है।
गत सप्ताह जुन्नारदेव में आये हवा के झोको में जुन्नारदेव जनपद प्रांगण में नवनिर्मित टू-व्हीलर व सेल्फी पॉइंट का टीन शेड धराशायी हो गया जो उसकी गुणवत्ता और घटिया निर्माण की पोल खोलता दिखाई दे रहा है गौर करने की बात है टीन शेड का स्थान जनपद प्रांगण जंहा से पूरे विकास खंड के ग्रामीण निर्माणों की देखरेख की जाती है और जब जनपद प्रांगण में ही ये हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रो के निर्माण की गुणवत्ता ओर स्थिति का साफ साफ अंदाजा लगाया जा सकता है जनपद के अधिकारियों के सामने ऐसे निर्माण दिया तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ होते देखा जा सकता है
जुन्नारदेव जनपद के ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला के अंतर्गत आने वाले जनपद कार्यालय में उक्त कार्य को 15 वे वित्त मद से वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत वर्क आई डी क्रमांक 54127183 टूव्हीलर स्टैण्ड निर्माण कार्य जनपद पंचायत परिसर जिसकी लागत चार लाख तिहत्तर हजार रु थी व वंही पंचायती राज के विभागीय एप्पलीकेशन (मेरी पंचायत) में उक्त वर्क आई डी की जांच किये जाने पर कुल व्यय 7 लाख अठत्तर हजार चार सौ रु दिखाई दे रहा है जो उक्त कार्य मे हुए स्वीकृति से अधिक भुगतान को दर्शा रहा है और घटिया निर्माण के साथ साथ इस कार्य मे हुए बंदरबांट की ओर भी इशारा कर रहा है इसी के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 66612080 TWO WILAR STAND ATIRICT KARYA JANPAD PARISAR GP JUNNARDEO VISALA जिसकी स्वीकृत राशि छ: लाख बत्तीस हजार रु स्वीकृत किये गए थे वंही पंचायती राज के विभागीय एप्पलीकेशन (मेरी पंचायत) में उक्त वर्क आई डी की जांच किये जाने पर कुल व्यय 7 लाख पच्चयासी हजार दो सौ अठ्यासी रु दिखाई दे रहा है अर्थात पूर्व के कार्य की ही भांति इस कार्य मे भी स्वीकृत राशि से अधिक के भुगतान का अंदेशा है जो निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आएगा
घटिया सामग्री का हुआ इस्तेमाल 000000000000000
जुन्नारदेव जनपद के आला अधिकारियों व तकनीकी अधिकारियों के सम्मुख ही उक्त शेड निर्माण में निचले स्तर पाइप व प्रोफाइल शीट का इस्तेमाल इस कार्य में उपयोग की गई घटिया सामग्री की पोल खोलता दिखाई दे रहा है आज उक्त शेड के इस्तेमाल की गई सामग्री मुड कर व टूट कर कबाड़ का रूप ले चुकी है और अब किसी इस्तेमाल के लायक नही रह गई है जो एक वृहद जांच का विषय है व निष्पक्ष जांच हुई तो अनियमितताओं की ओर भी परते खुलेगी
इस विषय मे जब जनपद के जिम्मेदारों का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो हमेशा की तरह जिम्मेदारों ने कॉल नही उठाया.
——————————