सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर: राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा पर उनकी ही बहू ने पिछले दिनों मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पिछले दिनों बहू ने ही मंत्री पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी.राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर ने बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र में रहने वाले कैबिनेट दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ उनकी बहू ने मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाया था. उसी घटना में नया मौड तब आया जब वर्मा ने घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए हैं. मामले में जांच की जा रही है. नंदकिशोर वर्मा पुलिस को बताया कि उनके भाई की पत्नी 6 लाख रुपए के लिए इस तरह के गंभीर आरोप लगा रही है.
घटना को लेकर उनका कहना है कि वह खुद विवाद करने के लिए हमारे रेस्टोरेंट पर आई थी. यहां पर पहले मेरे बेटे की पिटाई की और उसके बाद मुझ पर बोतल फेंक कर हमला किया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. वर्मा ने घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए हैं. जिसमें उक्त महिला नंदकिशोर वर्मा के बेटे की और नंदकिशोर वर्मा पर विवाद करते हुए बोतल फेंकते हुए दिख रही है. मामले में वर्मा का कहना है कि हमने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी है, अब आगे की कार्रवाई पुलिस को ही करना है. वर्मा ने जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं, उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनकी बहू ने पहले उनके बेटे के साथ जमकर मारपीट की. वही उनके ऊपर भी पानी की बोतल फेंकी. जब उन्होंने अपना बचाव करने की कोशिश की तो उसमें उनकी बहू को धक्का लगा है.
भाई को पैरालिसिस अटैक आया था
उन्होंने बताया कि उनके भाई को पैरालिसिस अटैक आया था जिसमें 9 लाख रुपए लगे थे. जिसमें से वर्मा ने 4 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत कराकर उनकी सहायता की थी. मगर बची हुई रकम उन्हें अब तक नहीं मिली. बस इसी को लेकर यह विवाद हुआ था. वर्मा ने बताया कि मंगलवार को जब हम हमारी दुकान में बैठे हुए थे तो बहु दुकान आ पहुंची जहां मारपीट की और दुकान में रखा सारा सामान तोड़फोड़ दिया. फिर थाने जाकर हमारे ही खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी. मामले में पुलिस का कहना है कि घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद बहु के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा.