13 जून को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे
नवभारत न्यूज
रीवा, 11 जून, रीवा वासियो के लिये बेहद सुखद खबर है, रीवा एयरपोर्ट से अब फ्लाइट अब उड़ेगी. गुरूवार को विधिवत शुभारंभ किया जायेगा और रीवा से सिंगरौली के लिये फ्लाइट उड़ान भरेगी. रीवा से अब लोग अन्य शहरो के लिये उड़ान भर सकेगे.
भोपाल से निकलने वाली फ्लाइट जबलपुर होते हुए रीवा पहुंचेगी और रीवा से सिंगरौली भेजा जाएगा. सिंगरौली से फिर इसी फ्लाइट को वापस रीवा और रीवा से जबलपुर, जबलपुर से फिर भोपाल भेजा जाएगा. आपको बता दें कि रीवा जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है. फिलहाल रीवा से राज्य के अंदर के अन्य जिलों के लिए फ्लाइट का सफर शुरू किया जाएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन एवं प्रबंध संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर रीवा को पत्र लिख कहा है कि पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का संचालन प्रारंभ किए जाने के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तिर्यो व् मीडियाकर्मियों को आमंत्रित करें व रीवा से आ रही फ्लाइट के पैसेंजर का स्वागत एवं सिंगरोली से रीवा जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर्स को बोर्डिंग पास प्रदान करें.
13 जून दिन गुरुवार को एयरक्राफ्ट का शेड्यूल
प्रात: 7:45 पर भोपाल से जबलपुर प्रात 9:15
प्रात: 9:45 पर जबलपुर से रीवा प्रात 11:15
प्रात: 11:30 पर रीवा से सिंगरोली दोपहर 12:00
दोपहर 12:15 पर सिंगरोली से रीवा दोपहर 12:45
दोपहर: 1:15 पर रीवा से जबलपुर दोपहर 2:35
दोपहर 2:45 पर जबलपुर से भोपाल शाम 4:15