सिंधिया का आज शिवपुरी में सजेगा जन दरबार, तीन दिन रहेंगे शिवपुरी में

शिवपुरी: शिवपुरी जिले में पहली बार केंद्रीय मंत्री का जनदरबार लगने जा रहा हैं, इसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 8 फरवरी को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आएंगे। आज जो सबसे विशेष रहेगा वो है जन दरवार, क्योंकि आमजन अधिकारियों को अपनी समस्या बता बता कर थक चुके हैं और एक आखिरी उम्मीद उनको केवल सिंधिया से ही हैं।

जन समस्या निवारण शिविर में आमजन अपनी समस्या को लेकर आवेदन दे सकते हैं। शिविर आयोजन को लेकर समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिवपुरी शहर में जन समस्या निवारण कैंप मानस भवन में और पिछोर में छत्रसाल महाविद्यालय में जन समस्या निवारण शिविर लगेगा।सिंधिया 8 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया 8 फरवरी को दोपहर 11.15 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे।

दोपहर 01 बजे जन सुनवाई कैंप, मानस भवन शिवपुरी में आमजन की समस्या सुनेंगे। मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 3.30 बजे पिछोर के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे से जनसुनवाई कैंप पिछोर में आमजन की समस्या सुनेंगे। इसके बाद नरिया मोहल्ला और बमोरी खुर्द, पिछोर में भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
10 फरवरी को कोलारस में करेंगे जनसुनवाई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को कोलारस का भ्रमण करेंगे। कोलारस में खरैह गांव भ्रमण, 3.50 से जगतपुर कोलारस में जनसुनवाई कैंप में आमजन की समस्या सुनेंगे। शाम 6:30 बजे संत कॉलोनी कोलारस के स्थानीय कार्यक्रम के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Post

6 फरवरी को मछंड चौकी का घेराव करेगी कांग्रेस, पुलिस की लापरवाही से लारौल के युवक की मौत का मामला

Sat Feb 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ​भिंड: जिले के मछंड चौकी के अंतर्गत लारौल निवासी पवन सिंह राजावत की ट्रैक्टर पलटने से मौत हुई थी। परिवार वालों ने आरोप लगाया था कि मछंड चौकी पुलिस के कारण हादसा हुआ था। मामले में जिला […]

You May Like

मनोरंजन