जन समस्या निवारण शिविर में आमजन अपनी समस्या को लेकर आवेदन दे सकते हैं। शिविर आयोजन को लेकर समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। शिवपुरी शहर में जन समस्या निवारण कैंप मानस भवन में और पिछोर में छत्रसाल महाविद्यालय में जन समस्या निवारण शिविर लगेगा।सिंधिया 8 फरवरी को शिवपुरी भ्रमण पर आएंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया 8 फरवरी को दोपहर 11.15 बजे से पोलो ग्राउंड शिवपुरी में सांसद खेल महोत्सव में शामिल होंगे।
दोपहर 01 बजे जन सुनवाई कैंप, मानस भवन शिवपुरी में आमजन की समस्या सुनेंगे। मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर 3.30 बजे पिछोर के लिए रवाना होंगे और शाम 5 बजे से जनसुनवाई कैंप पिछोर में आमजन की समस्या सुनेंगे। इसके बाद नरिया मोहल्ला और बमोरी खुर्द, पिछोर में भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत चंदेरी के लिए प्रस्थान करेंगे।
10 फरवरी को कोलारस में करेंगे जनसुनवाई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को कोलारस का भ्रमण करेंगे। कोलारस में खरैह गांव भ्रमण, 3.50 से जगतपुर कोलारस में जनसुनवाई कैंप में आमजन की समस्या सुनेंगे। शाम 6:30 बजे संत कॉलोनी कोलारस के स्थानीय कार्यक्रम के बाद ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।