हार्बिन (वार्ता) चीन में हार्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड में शुक्रवार रात बड़ी टावर मशाल प्रज्जवलित कर नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों का शुभारंभ हुआ।
आज यहां आयोजित समारोह में बर्फ की लालटेन थामे बच्चों के साथ, चीन के पहले शीतकालीन ओलंपिक चैंपियन और शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटर यांग यांग, चीन के पहले पुरुष शीतकालीन ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और फ्रीस्टाइल स्कीयर हान शियाओपेंग, ओलंपिक रेस वॉक चैंपियन वांग जेन और सोची शीतकालीन ओलंपिक स्पीड स्केटिंग चैंपियन झांग होंग ने दुनिया के सबसे बड़े बर्फ थीम पार्क, हार्बिन आइस-स्नो वर्ल्ड में खिलते हुए बकाइन फूल के आकार के मशाल टावर को प्रज्वलित किया।
इन खेलों में एशिया के 34 देशों और क्षेत्रों के 1,200 से अधिक एथलीट छह खेलों में 64 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इसमें भारत का 88 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा जिसमें 59 एथलीट और 29 टीम अधिकारी शामिल हैं। यह खेल 14 फरवरी तक चलेंगे।