नीमच, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद थाना क्षेत्र से अपह्त जनपद सीईओ को आज उज्जैन जिले के नागदा से मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में शामिल नायब तहसीलदार सहित बारह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जावद में पदस्थ जनपद सीईओ आकाश धुर्वे के अपहरण होने की सूचना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाश शुरू की और नीमच पुलिस ने उज्जैन जिले की नागदा पुलिस की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपह्त जनपद सीईओ को उज्जैन जिले के नागदा से उनके चंगुल से मुक्त करा लिया। पुलिस ने इस मामले में इंदौर में पदस्थ नायब तहसीलदार सहित दो वाहनों में सवार बारह आरोपियों को गिरफ्तार कर नीमच लाया है। प्रेम प्रसंग के चलते जनपद सीईओ का अपहरण किया गया था।
पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।