चीन ने भीषण आग की घटना को लेकर 42 अधिकारियों को किया दंडित

ताइयुआन, (वार्ता) चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी में एक कोयला कंपनी की इमारत में पिछले साल लगी भीषण आग की घटना की जांच के बाद 42 सरकारी अधिकारियों को दंडित किया है।
यह जानकारी मंगलवार को जारी जांच रिपोर्ट में दी गयी है।

आग लगने की यह घटना ल्युलियांग शहर के लिशी जिले में हुई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी थी और 38 अन्य घायल हो गये थे।

गत 16 नवंबर को निजी क्षेत्र की कोयला खदान कंपनी योंगजू की इमारत की दूसरी मंजिल के शौचालय में सबसे पहले आग लगी, जो बाद में दूसरी जगहों पर भी फैल गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि जांच के बाद इस दुर्घटना में अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार पाए गए विभिन्न सरकारी विभागों के 42 अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गयी है।

इसके अलावा प्रांत की पुलिस ने कोयला कंपनी से जुड़े 18 लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की है।

Next Post

चीन के शेन्ज़ेन में बारिश का रेड अलर्ट

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बीजिंग, (वार्ता) चीन के दक्षिणी प्रान्त शेन्ज़ेनकई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश होने के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया। शेन्ज़ेन नगर पालिका के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार आज सुबह लुओहू, नानशान, फ़ुतियान, बाओआन, गुआंगमिंग, […]

You May Like