सिंधिया के गुना प्रत्याशी बनते ही मूँगावली अशोकनगर बदरवास को मिली रेलवे की बड़ी सौग़ात

ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने लोकसभा क्षेत्र गुना से भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए है । हालाँकि वह लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण व केंद्र एवं राज्य सरकार से विकास योजनाओं को गुना लाने का प्रयास कर रहे थे । पहले पास्पोर्ट केंद्र व आगरा तक हाईवे लाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई, हाल ही में उन्होंने शिवपुरी और गुना में हवाईअड्डों के निर्माण की भी घोषणा की थी और आज रेलवे विभाग द्वारा बड़ी सौग़ात गुना लोकसभा क्षेत्र में लाने का काम भी उन्होंने किया है। बड़ी और लम्बी दूरी वाली कई ट्रेन अब इन स्टेशन पर रुकेंगी:
12390 एम जी आर चेन्नई गया एक्सप्रेस अब चंद्रा फ़ोर्ट रुकेगी। विशाखापट्टनम भगत की कोठी एक्सप्रेस अशोकनगर रुकेगी।20482 तीरुचापल्ली भगत की कोठी एक्स. मूँगावली रुकेगी।सूरत मुजफ्फरपुर एक्स मूँगावली रुकेगी. 20971 /20972 उदयपुर शालीमार एक्स. मूँगावली रुकेगी. 182O7 /18204 दुर्ग अजमेर एक्स- मूँगावली रुकेगी.20961/20962 उधना बनारस एक्स. एवं 22193 / 22t94 दौंड ग्वालियर एक्स. बदरवास रुकेगीकेंद्रीय मंत्री सिंधिया पिछले कई समय से लम्बी दूरी विभिन्न राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन को ग्वालियर – चम्बल संभाग के स्टेशन पर रुकवाने के लिए प्रयासरत रहे हैं। अब गुना क्षेत्र के निवासियों को इन ट्रेनों को पकड़ने के दूर बड़े स्टेशन जाना नहीं पड़ेगा जिनसे क्षेत्र की जनता को बड़ी सुलभता मिलेगी।

Next Post

डांस कर रहे 6 बारातियों की मौत, शामत बनकर आई ट्रक

Tue Mar 12 , 2024
भोपाल:मध्य प्रदेश के रायसेन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार की देर रात एक बेकाबू ट्रक बारातियों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। दरअसल, बाराती सड़क किनारे डांस कर रहे थे, तभी ट्रक उनके ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की […]

You May Like