जबलपुर:विजयनगर थाना अंतर्गत एसबीआई चौक में लुटेरे ने एक वृद्धा को निशाना बनाते हुए झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के मुताबिक 70 वर्षीय राजकुमारी बाई निवासी शिव नगर की विजयनगर से एसबीआई चौक तरफ मंदिर जा रही थी। जैसे ही महिला चौराहे पर पहुंची तभी दो लुटेरे पहुंचे जिनमें से एक ने गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन खींच ली और भाग गए। पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।