बोले अभी यह स्थिति तो सिंहस्थ में क्या हालत होगी
इंदौर: राष्ट्रीय राजमार्ग के चौराहों की भी मांगलिया डकाचिया शिप्रा में हालत बदतर हो रही है. गत दिवस शिप्रा-सांवेर मार्ग पर 2 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. इस दौरान वाहन चालक परेशान होते रहे. यह हालत है तब है जबकि हजारों भक्त इस मार्ग से महाकाल दर्शन को जाते हैं. वहीं उज्जैन में सिंहस्थ होने वाला है और हजारों लाखों भक्त इस मार्ग से गुजरेंगे. हालात और भी बदतर होंगे. इस मार्ग को सिक्स लेने करने की मांग की जा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए कई सड़कों का निर्माण कर रही है. इनमें से कई पर नाममात्र का ट्रैफिक है परंतु शिप्रा-सांवेर मार्ग और मांगलिया व्यास खेड़ी तराना सांवेर रोड पर ज्यादा ट्रैफिक होने के बावजूद उपेक्षा की जा रही है. अभी तक सैकड़ों ग्रामीण अपनी जान गवां बैठे हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन मार्ग को सिक्स लेन में मंजूरी दिलवाकर काम चालू करवा दिया परन्तु शिप्रा-सांवेर मार्ग एवं मांगलिया व्यास खेड़ी तराना सांवेर मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक होने के बावजूद भी उपेक्षा की जा रही है जबकि इन दोनों मार्गों से महाकाल के भक्त उज्जैन से ओंकारेश्वर जाते हैं. घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं. क्षेत्र के निवासियों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि इंदौर उज्जैन मार्ग को जोड़ने वाले शिप्रा-सांवेर और मांगलिया व्यास खेड़ी तराना सांवेर मार्ग को सिक्स लेन बनाया जाए क्योंकि यह दोनों मार्ग सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बीचों-बीच में निकलते हुए इंदौर-उज्जैन मार्ग को जोड़ते हैं. बाबा महाकाल के भक्त भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं.
स्वीकृति नहीं मिलने पर करेंगे जाम
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार में मंत्री है. इसके बाद भी सांवेर के दोनों महत्वपूर्ण मार्गों की उपेक्षा की जा रही है जो कि समझ से परे है. अगर इन दोनों मार्गों की जल्द से जल्द स्वीकृति नहीं दी गई तो सांवेर विधानसभा क्षेत्र के किसान और बाबा महाकाल के भक्त इंदौर-सांवेर मार्ग को जाम करेंगे