चोरी के संदेह पर युवक को घसीट कर पीटा, वीडियो वायरल

नवभारत न्यूज

रीवा, 21 मई, चोरहटा थाना अन्तर्गत बहुरीबांध गांव में दो युवको को ग्रामीणो द्वारा पकड़ कर बेरहमी से पीटा गया और घसीटते हुए का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ. दरअसल चोरी के संदेह पर ग्रामीण युवको ने दोनो युवको को सडक़ पर पीटते हुए घसीट कर लहुलूहान कर दिया.

मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी विवेक सिंह तक पहुंचा. जिनके द्वारा बताया गया कि दोनो युवक गांव में लूटपाट करते थे. ग्रामीणो ने पकड़ कर मारपीट किया. एक सप्ताह पूर्व का वीडियो है पर सोशल मीडिया में अब वायरल किया गया है. मारपीट में घायल युवक का नाम विक्की सेन निवासी पाण्डेन टोला और अमन बारी उर्फ मुस्कान रानी तालाब है. मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. एसपी ने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला है तो पुलिस को सूचना देनी चाहिये, कानून को हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नही है.

Next Post

पत्‍नी की हत्‍या करने वाले आरोपी पति को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिटी कोतवाली क्षेत्र के सर्किट हाउस का था मामला, कोतवाली के पूर्व टी एचआर पांडे ने की थी विवेचना   नवभारत न्यूज   दमोह.न्यायालय शरतचन्‍द सक्‍सेना, विशेष न्‍यायाधीश (एट्रोसिटीज)एक्‍ट जिला दमोह की अदालत ने आरोपी – संतोष […]

You May Like