इंदौर नगर पालिक निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण की संयुक्त बैठक
महापौर के निर्देशन में पहली बार हुई दोनों विभागों की संयुक्त बैठक
इंदौर:नगर निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण की पहली बार संयुक्त बैठक मंगलवार सिटी बस कार्यालय में आयोजित की गई महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में हुई बैठक में जिला कलेक्टर आशीष सिंह निगम आयुक्त शिवम् वर्मा इंदौर विकास प्राधिकरण राम प्रकाश अहीरवार, अपर आयुक्त अभय राजन्दगांवकर, नरेंद्र नाथ पांडे सहित आईडीए और निगम के अधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए बैठक में दोनों ही विभागों के अधिकारियों के बीच समन्वय के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
बैठक में इंदौर में बन कर तैयार हुए खजराना, भंवरकुआ, फूटी कोठी और जल्द ही पूर्ण होने वाले लवकुश ब्रिज के नीचे की जगह के उपयोग को लेकर चर्चा हुई, महापौर ने कम शब्दों में अपनी बात कहते हुए ब्रिज के नीचे की जगह पर निगम के द्वारा आगामी कार्य योजना बनाने की बात कहते हुए कहा कि पूर्व में बंगाली ब्रिज के नीचे भी हॉकर्स झोन बनाए गए है वो सफल हुए है, इस दृष्टि से बाक¸ी ब्रिज के नीचे भी हॉकर्स झोन या अन्य गतिविधि का संचालन निगम के द्वारा ही करना उचित होगा, महापौर की बात को कलेक्टर ने वाजिब मानते हुए कहा कि आईडीए का काम ब्रिज बनाने का है उसके नीचे क्या गतिविधि संचालित होगी इसका निर्णय निगम को करना चाहिए। जिस पर निर्णय लेते हुए पचास प्रतिशत हिस्से में हॉकर्स झोन और पचास प्रतिशत हिस्से में खेल गतिविधि संचालित करने पर स्वीकृति बनी.
निगम का निकला आईडीए पर बकाया
बैठक के एजेंडे में दूसरा विषय नगर पालिक निगम की आईडीए पर लेनदारी का था जिस पर नगर निगम को आईडीए से प्रचलित योजनाओं के मद में 89.56 और टाऊन प्लानिंग स्कीम के तहत 68.21 करोड़ रुपये बकाया निकला. बैठक में महापौर, निगम आयुक्त,कलेक्टर,आईडीए सीईओ के द्वारा नगर पालिक निगम और इंदौर विकास प्राधिकरण के दो – दो अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए आईडीए पर बकाया राशि और आईडीए द्वारा नगर निगम को दी गई राशि की स्क्रूटनी करने के निर्देश दिए।