अलवर में टाइगर मैराथन में दौडेंगे विभिन्न राज्यों के धावक

अलवर 04 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन ‘फिट इंडिया हिट इंडिया’ के तहत अलवर सांसद खेल उत्सव में 09 फरवरी को टाइगर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि इस टाइगर मैराथन में अलवर जिले सहित विभिन्न राज्यों से भी धावक हिस्सा लेंगे। टाइगर मैराथन में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर भवानी तोप सर्किल से गुजरते हुए नारु मार्ग पर लेमन ट्री होटल से यू टर्न लेकर वापस भवानी तोप चौराहे से मिनी सचिवालय के सामने से निकलते हुए कटी घाटी से अहिंसा सर्किल पहुंचेगी और वहां से यह दौड़ अलवर जयपुर मार्ग पर सिल्वर ऑक स्कूल के सामने से और चोर डूंगरी के पास से गुजरते हुए परशुराम सर्किल पहुंचेगी। यह दौड़ वापस अहिंसा सर्किल और कट्टी घाटी से स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी।

इसके अलावा 10 किलोमीटर टाइगर मैराथन दौड, पांच किलोमीटर की शक्ति रन दौड ओर दो किलोमीटर टाइगर मिनी मैराथन दौड भी होंगी।

 

Next Post

सचदेवा ने आप के सभी मंत्रियों के हारने का किया दावा

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर नकारात्म चुनाव प्रचार करने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है तथा आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों के […]

You May Like