*वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पार्षदों के साथ की बैठक*
*पार्षदों के द्वारा स्वच्छता के लिए किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी*
*महापौर ने कहा नगर निगम के सेंट्रलाइज्ड कार्यों को गंभीरता से ले पार्षद*
इंदौर । स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में इंदौर नगर निगम ने कमर कस ली है। शहर के 85 वार्डों में स्वच्छता को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है इसी क्रम में महापौर द्वारा पार्षदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर स्वच्छता को लेकर तय मानको की जानकारी ली,महापौर द्वारा वीडियो कांफ्रेस में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर किस प्रकार का काम किए जा रहे है साथ ही पार्षदों को कौन-कौन से काम और करना है,जिससे स्वच्छता में किसी प्रकार की कोई चूक न हो साथ ही उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए क्या-क्या काम किए जा रहे है ऐसे कई विषयों पर समझाइश दी।
विभिन्न वार्ड के पार्षद द्वारा भी अपने अपने वार्ड में किए गए कार्यों की जानकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में महापौर को दी गई ,बैठक में जिन विषयों पर चर्चा हुई उनके पार्षद द्वारा हाजरी पॉइंट का निरीक्षण करने के साथ स्वच्छता के लिए विशेष निरीक्षण और सुलभ शोचालय की मॉनिटरिंग, गार्डन ,ड्रेनेज लाइन ,पानी की लाइन ,बेक लाइन ,सीएंडी मैटेरियल्स साथ ही प्लास्टिक मुक्त शहर को लेकर भी लोगों को जागरूक करने के किए क्या क्या कार्य किए जा रहे है।
महापौर द्वारा बैठक में जो पार्षद बैठक में बिना किसी कारण के सम्मिलित नहीं हुए उन्हें लिखित में आपने वार्ड में किए जा रहे कार्यों की जानकारी तीन दिन में माँगी गई है। साथ ही महापौर ने कहा कि सभी पार्षद इस बात का ध्यान रखें की स्वच्छता के लिए नगर निगम के सेंट्रलाइज्ड कार्यों को गंभीरता से ले हमारे लिए फरवरी का महीना महत्वपूर्ण है।