फिल्म ‘कन्नप्पा’ से प्रभास का लुक रिलीज

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘कन्नप्पा’ से उनका लुक रिलीज हो गया है।

फिल्म कन्नप्पा के निर्माताओं ने इस फिल्म से प्रभास का लुक रिलीज कर दिया है। फिल्म कन्नप्पा में प्रभास के किरदार का नाम रूद्र है।पोस्टर में प्रभास को एक साधु के वेश में दिखाया गया है, उनके उलझे हुए बाल बेतरतीब ढंग से लहरा रहे हैं, उनके माथे पर पवित्र चंदन लगा हुआ है, और वे एक अर्धचंद्राकार छड़ी पकड़े हुए हैं जो दिव्य शक्ति और आकाशीय ऊर्जा का संकेत देती है।

फिल्म कन्नप्पा मुकेश कुमार सिंह निर्देशित और एम. मोहन बाबू निर्मित है। हाल ही में निर्माताओं ने भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार का एक आकर्षक पोस्टर जारी किया था। इस फिल्म से अक्षय तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर, कान फिल्म फेस्टिवल में विष्णु मांचू, मोहन बाबू और प्रभु देवा ने दिखाया था। फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू, मोहनलाल, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और प्रभास ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाई हैं। फिल्म कन्नपा 25 अप्रैल 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है।

Next Post

संगीतकार रिकी केज ग्रैमी अवार्ड्स में हुए शामिल

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉस एंजिल्स, (वार्ता) भारतीय संगीतकार रिकी केज कैलिफोर्निया में 67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स में शामिल हुये। रिकी केज को उनके विश्व स्तर पर प्रशंसित एल्बम ‘ब्रेक ऑफ डॉन’ के लिए चौथी बार नामांकित किया गया है। उन्होंने […]

You May Like