आप-दा के शासनकाल में लोगों के पीने के जल पर माफिया का कब्जा: भाजपा

नयी दिल्ली 03 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जल घोटाला करने का आरोप लगाया है और कहा है कि आप-दा सरकार में जल माफिया ने लोगों के पीने के पानी पर कब्जा कर रखा है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद डॉ. संबित पात्रा सोमवार सुबह पत्रकारों के साथ बिजवासन विधानसभा क्षेत्र के कापसहेड़ा गांव पहुंचे और दक्षिण- पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में व्याप्त जल संकट के साथ ही क्षेत्र में अवैध जल आपूर्ति के लिए हवा में लटकी पानी की पाइपों के मकड़जाल को दिखाया। इस दौरान डॉ. संबित पात्रा के साथ बिजवासन से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी थे।

डॉ. पात्रा ने बताया कि गत पांच से सात साल से बिजवासन विधानसभा क्षेत्र खासकर कापसहेड़ा गांव दिल्ली जलबोर्ड की जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है। उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से भूजल बोरिंग पर रोक है, श्री केजरीवाल और उनके जलबोर्ड की कृपा से यहां पूरे क्षेत्र में कई अवैध बोरिंग की गयी है, जिनमें से अधिकांश को आप के पदाधिकारी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप के शासन में दिल्ली में जल घोटाले को अंजाम दिया गया है।

भाजपा नेता ने इस दौरान स्थानीय लोगों से बात की और बताया कि किस तरह पूरे कापसहेड़ा गांव ही नहीं, बल्कि पूरे बिजवासन क्षेत्र में लोगों के पीने के जल माफिया ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा, “राजनीतिक दायित्व के चलते मैंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पूरे भारत का ही नहीं, विश्व के अनेक शहरों का दौरा किया है, लेकिन जिस तरह आज बिजवासन में बिजली के खम्भों पर झूलते पानी के पाइपों का जल देखा है, वह अभूतपूर्व दृश्य है।”

Next Post

न0प0 अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता के जुआं खेलते पकड़े जाने पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने जमकर धोया

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुरेश पाण्डेय पन्ना खास बातें 1- भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रमों रहना स्वीकारा लेकिन कहा सक्रिय नहीं । 2- कांग्रेस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ वीडियो फोटो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप । 3- भाजपा नेताओं के कारनामों […]

You May Like

मनोरंजन