न0प0 अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता के जुआं खेलते पकड़े जाने पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने जमकर धोया

सुरेश पाण्डेय पन्ना

खास बातें

1- भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रमों रहना स्वीकारा लेकिन कहा सक्रिय नहीं ।

2- कांग्रेस ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ वीडियो फोटो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप ।

3- भाजपा नेताओं के कारनामों के चलते जमकर पार्टी की हो रही भारी फजीहत ।

पन्ना जिले के थाना देवेंद्रनगर में एक जुआ फड़ चल रहा था, नगर के नामी गिरामी लोग जुए में हार जीत का दाँव लगा रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, तो जुआरी भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्रनगर के पति ललित गुप्ता सहित 14 अन्य लोग जुआ खेलते हुए पकडे गये। जिसके बाद मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जाता रहा, लेकिन सोशल मीडिया में मामला वायरल होते ही यह जिले से लेकर राजधानी तक पहुंच गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ा । जुआरियो के पास से करीब 11 हजार 640 रुपये नगद और 52 ताश के पत्ते जप्त किए गए थे। वही देवेंद्रनगर नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी गुप्ता के पति ललित गुप्ता के जुआ खेलते हुए पकड़े जाने के बाद कांग्रेस मामले को लेकर जमकर निशाना साध रही है, साथ ही कांग्रेस के द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद के साथ नपा अध्यक्ष पति ललित गुप्ता के साथ का फोटो वायरल करते हुए कटाक्ष किया जा रहा है, कि सत्ता की शह पर पूरे प्रदेश में भाजपाइयों ने जुए एवं सट्टे के अड्डे इजात कर लिए हैं। वही इस पूरे मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा है कि नगर परिषद अध्यक्ष शिवांगी गुप्ता ने निर्दलीय भाजपा का चुनाव लड़ा था, तब ही से उन्हें और उनके पति तत्कालीन भाजपा मंडल अध्यक्ष को पार्टी ने निष्काशित कर दिया था, वहीं उन्होंने स्वीकार किया है कि वे अभी भी भाजपा के कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं लेकिन वे सक्रिय सदस्य नहीं कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। जिस पर कांग्रेस का आरोप है कि पकड़े गए अध्यक्ष पति भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के साथ अक्सर देखे जाते हैं और अत्यन्त करीबी हैं उनके हर कार्यक्रम में रहते हैं स्वागत करते हैं लेकिन जब वे जुआं खेलते पकड़ गए तो भाजपा ने अपना दोहरा चरित्र अपनाते हुए अब सक्रिय सदस्य न होने का कहकर मामले को टालने का असफल प्रयास कर रही है । वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग ने पकड़े गए नेताओं के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के साथ कुछ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जमकर हमला बोला है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जुआ फड़ से गिरफ्तार नेताओं को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का करीबी बताया। इस घटनाक्रम को लेकर जिले में भाजपा संगठन के अंदर जबरदस्त हड़कंप मचा है। सत्ताधारी दल के कुछ नेता पुलिस की कार्यवाही से खासे नाराज़ बताए जा रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना पर की कार्यवाही देवेंद्रनगर थाना प्रभारी एवं निरीक्षक रामहर्ष सोनकर द्वारा मुखबिर की सूचना हमराही पुलिस बल के साथ क़स्बा में सलेहा रोड किनारे स्थित आशीष चाय वाले की दुकान के बगल में स्थित कमरे पर छापामार कार्यवाही की गई थी। पकड़े गए जुआरियों नगर परिषद अध्यक्ष देवेन्द्रनगर शिवांगी गुप्ता के पति एवं बीजेपी नेता ललित गुप्ता, कृष्णा पाठक पिता सज्जन पाठक 27 वर्ष, फतेह खान पिता होशियार खान 23 वर्ष, ऋषि सोनकर पिता छोटेलाल सोनकर 22 वर्ष, पुष्पेन्द्र जैन पिता स्व. महेन्द्र कुमार जैन 46 वर्ष, शहजान पिता शहजादे खान 21 वर्ष, राजेश जैन पिता छल्लू लाल जैन 38 वर्ष, आशू उर्फ अंकित शुक्ला पिता रामखिलावन शुक्ला 29 वर्ष, शिवजी मिश्रा पिता रमेश मिश्रा 29 वर्ष, नीलेश शुक्ला पिता रामायण शुक्ला 32 वर्ष, सोम शुक्ला पिता संतोष कुमार शुक्ला 29 वर्ष, आराध्य जैन पिता धन्य कुमार जैन 22 वर्ष, अरविन्द विश्वकर्मा पिता स्व. राजू विश्वकर्मा 23 वर्ष एवं विकाश गौतम पिता अभिमन्यु गौतम 32 वर्ष सभी निवासी देवेन्द्रनगर शामिल हैं।

Next Post

जल्द ही नगर की जनता को पिकनिक स्पॉट के रूप में वृंदावन गार्डन की मिलेगी सौगात - श्रीमती तिवारी

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रामपुरिया तालाब की पाल पर रेलिंग और पिचिंग का कार्य लगभग पूर्ण मनासा। नीमच रोड स्थित रामपुरिया तालाब को पिकनिक स्पॉट के रूप में अमृत 2.0 योजना के तहत लगभग 85 लाख से विकास कार्य किए जा […]

You May Like

मनोरंजन