मछंड में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:ड्राइवर की दबने से मौत

भिंड: मछंड में लारौल गांव के पास रात के समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर के परिजनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मछंड चौकी प्रभारी को हटाए जाने की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की बात को गंभीरता से ​लिया और आगे जांच कराए जाने की बात कही।जानकारी के अनुसार लालौर गांव का रहने वाला पवन सिंह राजावत (22) रायपुरा गांव से रात के अंधेरे के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने गांव की ओर आ रहा था।

तभी बनगण गांव के नजदीक अंधे मोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना की सूचना लगते ही रात के समय मौके पर पुलिस पहुंच गई। हादसे को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया। कहा कि रात के समय पवन सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा था। रास्ते में पुलिस ने रोका, वह नहीं रुका तो पुलिस वाहन ने पीछा किया। इसलिए हादसा हो गया। मछंड चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह तोमर को हटाए जाने की मांग भी की।विरोध प्रदर्शन शुरू होते ही मछंड, मिहोना, लहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसा लग रहा है। अनियंत्रित होकर पलटा है। विरोध प्रदर्शन हुआ था। अब हालात कंट्रोल में है।

Next Post

मंगोलिया को मेनिंगोकोकल वैक्सीन की 2000 खुराक मिलेंगी

Tue Feb 4 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उलानबटोर, 04 फरवरी (वार्ता) मंगोलिया के स्वास्थ्य मंत्री तोगटमोल मुंखसाईखान ने कहा कि देश को अगले सप्ताह मेनिंगोकोकल वैक्सीन की 2,000 खुराकें मिलने वाली है। मुंखसाईखान ने मंगोलिया में राष्ट्रीय संचारी रोग केंद्र (एनसीसीडी) में विश्व स्वास्थ्य […]

You May Like