नयी दिल्ली 15 अक्टूबर (वार्ता) ग्लोबल जॉब मैचिंग और हायरिंग प्लेटफॉर्म, इनडीड के नए आँकड़ों के मुताबिक सितंबर, 2023 से सितंबर, 2024 के बीच साईबर सिक्योरिटी की नौकरियों में भारी वृद्धि हुई है।
पिछले एक साल में साईबरसिक्योरिटी में जॉब पोस्टिंग 14 प्रतिशत बढ़ी हैं, जिसमें विशेषज्ञों की मांग ज्यादा है। इस क्षेत्र में नौकरी तलाशने वालों की रुचि भी बढ़ी है, और इनके लिए क्लिक्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे प्रदर्शित होता है कि इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों की संख्या बढ़ी है।
साईबरसिक्योरिटी की नौकरियों के मामले में बेंगलुरू देश में सबसे ऊपर है, जहाँ लगभग 10 प्रतिशत लिस्टिंग हैं, जिसके बाद दिल्ली एनसीआर में 4 प्रतिशत, रिमोट जॉब्स में 2.2 प्रतिशत और हैदराबाद में 2 प्रतिशत लिस्टिंग हैं। पाँचवें स्थान पर मुंबई में 2 प्रतिशत लिस्टिंग हैं।
बेंगलुरू भारत का टेक केंद्र होने के कारण सबसे ऊपर है, जहाँ बड़ी आईटी कंपनियाँ, स्टार्टअप और ग्लोबल कंपनियां मौजूद हैं। इस शहर में डिजिटल ऑपरेशन बढ़ने के साथ व्यवसाय साईबरसिक्योरिटी पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे इस क्षेत्र में प्रोफेशनलों की मांग बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर दूसरे स्थान पर है, जहाँ साईबरसिक्योरिटी में 4 प्रतिशत रिक्तियाँ दर्ज की गई हैं। यह भी एक प्रमुख कॉर्पोरेट केंद्र है, जहाँ अनेक मल्टीनेशनल कंपनियों, सरकारी संगठनों और वित्तीय संस्थानों के ऑफिस हैं। इस क्षेत्र में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है, जिसके कारण महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा करने के लिए साईबरसिक्योरिटी प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ी है।
इसी प्रकार, रिमोट साईबरसिक्योरिटी नौकरियाँ बढ़ रही हैं। कई प्रोफेशनल्स इन नौकरियों के कम्फर्ट और लचीलेपन की ओर आकर्षित होते हैं क्योंकि वो सिक्योरिटी पर ध्यान केंद्रित रखते हुए कहीं से भी काम कर सकते हैं। इस ट्रेंड से न केवल कार्यस्थल में हो रहे परिवर्तन का संकेत मिलता है, बल्कि साईबरसिक्योरिटी के क्षेत्र में प्रवेश करने के इच्छुकों के लिए विस्तृत अवसर भी प्रदर्शित होते हैं।