भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्थुआ सहित नौगढ़ में किया स्वागत
सिंगरौली: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित किया जाएगा।
जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके मंत्री पीएचई स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। प्रभारी मंत्री प्रात: ध्वजारोहण करेंगी। ध्वजारोहण के बाद परेड निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमती उईके उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित करेंगी। वहीं आज प्रभारी मंत्री का बैढ़न-विन्ध्यनगर आगमन हुआ। जहां कर्थुआ में जिला मंत्री प्रवेन्द्र धर, देवी बैस, शारदा शर्मा, शंकराचार्य पाठक समेत नौगढ़ में विधायक रामनिवास शाह एवं राजेन्द्र मेश्राम सहित अन्य ने अगुवानी कर स्वागत किया।