इंदौर:एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (ऐम) द्वारा आयोजित कोल इंडिया इंदौर मैराथन का 11वां संस्करण रविवार को संपन्न हुआ. ‘रन फॉर हर’ थीम के तहत आयोजित इस मैराथन ने फिटनेस और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए हजारों लोगों को प्रेरित किया. इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों से प्रारंभ होकर नेहरू स्टेडियम में समाप्त हुई इस मैराथन में 20,000 से अधिक प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
मैराथन का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मन्दौला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस अवसर पर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने भी 21 किलोमीटर की दौड़ पूरी कर सभी को प्रेरित किया. कार्यक्रम में मंत्री एवं ऐम संरक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर मैराथन बीते 10 वर्षों से स्वास्थ्य, फिटनेस और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन चुका है. यह देखकर खुशी होती है कि शहरवासी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. हम इसे सिर्फ एक खेल आयोजन तक सीमित नहीं रखना चाहते, बल्कि इसे इंदौर की संस्कृति और गौरवशाली इतिहास का हिस्सा बनाना चाहते हैं. आने वाले वर्षों में इसे और भव्य एवं प्रेरणादायक बनाया जाएगा.
सम्मान व समानता का संदेश
रेस डायरेक्टर विजय सोहनी ने कहा इस वर्ष का मैराथन आयोजन वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुआ, जो इसे और भी विशेष बनाता है. हमें खुशी है कि इस पहल के माध्यम से हजारों लोगों को फिटनेस और महिला सशक्तिकरण से जोड़ने का अवसर मिल रहा है. ऐम अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने कहा इस मैराथन के माध्यम से हम महिलाओं के सम्मान और समानता का संदेश देना चाहते हैं. यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है. सचिव सुमित रावत ने कहा, इस वर्ष की कोल इंडिया इंदौर मैराथन में 20,000 से अधिक प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया