जबलपुर: विजय नगर थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।विजय नगर पुलिस के मुताबिक सतीश चौधरी 24 वर्ष निवासी हदुआ बंधा थाना सिहोरा का लगभग 3-45 बजे सडक़ हादसे का शिकार हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इसी प्रकार पंडित विवेक पाण्डे 34 वर्ष निवासी करमेता थाना माढ़ोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जुपिटर क्रमाक एपी 20 जेड एफ 7983 में बैठकर एसबीआई चौक सर्विस गली से अहिंसा चौक तरफ जा रहा था गाड़ी को आशीष राजपूत चला रहा था। कार क्रमांक एमपी 20 सीएम 4604 के चालक ने जुपिटर में टक्कर मार दिया जिससे वह एवं आशीष दोनों गिर गये और दोनों को चोटें आ गई।