मर्ग जांच में खुलासे, दर्ज हुई एफआईआर
जबलपुर: सिहोरा में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई जबकि मझौली में एक महिला ने जहरीली वस्तु का सेवन कर खुदकुशी कर ली थी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच में यह बात सामने आई कि पतियों की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नियों ने खुदकुशी की थी।विदित हो कि 30 जुलाई को सिहोरा एंव डूंडी स्टेशन के बीच श्रीमती दुर्गा बसोर 28 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना सिहोरा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। मर्ग जांच में पाया गया कि दुर्गा बाई बसेार की शादी लगभग 10 वर्ष पहले ग्राम हरदुआ निवासी सतीश बसोर के साथ हुयी थी दुर्गा बाई का पति सतीश हमेशा शंका कर मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करता रहता था ।
जिससे तंग आकर दुर्गा ने प्रताडऩा से तंग आकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। सम्पूर्ण जांच पर आरेापी सतीश बसोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार 14 अगस्त को श्रीमती श्रृद्धा पटैल 23 वर्ष निवासी ग्राम गठोरा थाना मझौली ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। जांच में पाया गया कि पाया गया कि श्रृद्धा पटैल की शादी 12 मई 2022 को देवीप्रसाद उर्फ देवा पटैल से सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी शादी के बाद से पति देवी प्रसाद उर्फ देवा पटैल द्वारा स्वयं के किसी अन्य लडक़ी से संबंध के चलते श्रृद्धा पटैल को तलाक देने के लिये मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाने लगा जिससे तंग आकर श्रृद्धा पटैल ने जहीरीली वस्तु का सेवन कर लिया था।