भोपाल, 12 अगस्त (वार्ता) विश्व हाथी दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि हमारी संस्कृति में वन्यजीवों को पूजनीय माना गया है और हम सभी प्रकृति के उपहार हाथियों के संरक्षण का संकल्प लें।
डॉ यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘हमारी संस्कृति में वन्यजीवों को पूजनीय माना गया है। धरा के संतुलन के लिए वन्यजीव परम आवश्यक हैं। पर्यावरण के संवर्धन में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है। आइए, हम सब विश्व हाथी दिवस पर प्रकृति के इस अद्भुत उपहार हाथी के संरक्षण का संकल्प लें।’