रेत का अवैध उत्खनन ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट

स्थानीय रेत कारोबारियों ने की मारपीट, कोतवाली बैढऩ में मामला दर्ज

सिंगरौली :रेत ठेका कंपनी के कर्मचारियों के साथ स्थानीय रेत माफिया ने मारपीट कर ठेका कंपनी के कर्मचारियों के वाहन में तोडफ़ोड़ की है। ठेका कंपनी के कर्मचारी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने पहुंचे थे। जिस पर स्थानीय माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।गौरतलब है कि पिछले दिनों गनियारी में भी रेत के एक ट्रैक्टर से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुए पलट गया था। जिससे एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। अब गनियारी में एक बार फिर रेत के अवैध माफिया रेत ठेकेदार कंपनी के विजिलेंस टीम पर ही हमला बोल दिया है।

सोमवार कि अल सुबह तकरीबन 4 बजे बलियरी में साहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओं ने लाठी-डंडे से मारपीट की है। साथ ही गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करने की साहकार ग्लोबल कंपनी के कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है। माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें ना जिला पुलिस का और ना ही सरकारों का। इस तरह की घटनाओं से साबित होता है कि जिले में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस अंकुश नही लग पा रही या फिर टेबल के नीचे वाले रिश्ते पुलिस के इतने मजबूत है कि माफिया पर कार्यवाही करने का जोखिम उठाना उनके बूते की बात नही है। चर्चा तो यह है कि इन रेत माफियाओं को स्थानीय नेताओं का संरक्षण रहता है । इसीलिए पुलिस पर अक्सर अवैध माफिया की हनक की खबरें बीच-बीच में आती रहती है।

यह था मामला
कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए फरियादी प्रिंस कुमार कटारे पिता सुशील कुमार कटारे उम्र 22 वर्ष निवासी रेण्डर जिला जालौन उत्तर प्रदेश ने बताया कि साहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी बलियरी में काम करता हूं। जहां कंपनी रेत बेचने के लिए शासन द्वारा अधिकृत है। कंपनी में विजिलेंस टीम में काम करता हूं । 21 अप्रैल को सुबह 4 बजे टीम के साथ चार लोग मुकेश कुमार यादव, श्याम लाल यादव, राजन कुमार यादव अपनी बोलेरो से अपने ऑफिस बलियरी तरफ जा रहे थे। जहां एक ट्रक वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 0641 सामने आ रहा था। उसके ड्राइवर से पूछा गया कि क्या लोड है तो बताया कि बालू लोड है। तब हम लोगों ने बालू की रॉयल्टी दिखाने को कहा इतने में बाद-विवाद हो गया। तभी गाड़ी का ड्राइवर कमलेश्वर फोन करके वाहन स्वामी भरत लाल शाह को बुला लिया। उसके साथ में रमेश शाह, परितोष साह और लवकुश साह आ गए। जहां अपने हाथ में लाठी-डंडा लिए हुए थे। सभी लोग कंपनी के चार लोगों के साथ हाथ-मुक्का और लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे। तब सतीश तिवारी को फोन लगाया तो सतीश तिवारी और संदीप राजावत भी आए और आकर बीच बचाव किया।

बोलेरों वाहन में भी किया तोडफ़ोड़
कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार जहां रेत माफियाओं ने जाते हुए कहा कि अगर अगली बार इधर दिखे तो जान से मार कर खत्म कर देंगे। रेत माफियाओं ने कंपनी के बोलेरों पर भी पथराव किया। जिससे काफी नुकसान हुआ है। रेत माफियाओं सहकार कंपनी के कर्मचारियों के साथ जो अभद्रता की है उसको लेकर कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है।

Next Post

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों पर पांच हजार की कॉस्ट

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई अवसरों के बावजूद भी जवाब पेश न करने पर कोर्ट सख्त जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने कई अवसरों के बावजूद भी जवाब पेश न किये जाने को जमकर आड़े हाथों लिया। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने […]

You May Like

मनोरंजन