रहवासियों द्वारा बताए काम करने के निर्देश
इंदौर: महापौर ने आज वार्ड 72 का दौरा किया. इस दौरान उन्होंनेरहवासियों से समस्याओं के बारे में जनवरी ली। अधिकारियों को रहवासियों द्वारा बताए काम करने के निर्देश दिए.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने है रोज सुबह किसी ना किसी वार्ड का लगातार निरीक्षण कर रहे है. इसी क्रम में आज विधानसभा चार के वार्ड 72 में लोकमान्य नगर क्षेत्र दौरा किया. उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद योगेश गेंदर और निगम के अधिकारी मौजूद थे. वार्ड के रहवासियों ने पानी , बगीचे और स्ट्रीट लाइट बंद होने के समस्याएं महापौर को बताई.
महापौर ने क्षेत्र की सभी पानी लाइनों की एक रिपोर्ट तैयार करें. साथ ही कहा कि जो काम करने है, उनके शार्ट टेंडर भी जारी करें. महापौर ने कहा कि उद्यानों की वर्तमान स्थित को और बेहतर करने की आवश्यकता है. अधिकारियों को निर्देश देकर कहा कि उद्यानों को भी ठीक करें. ताकि रहवासी उसका उपयोग कर सकें. रहवासियों ने जहां जहां अंधेरा रहता है, वहाँ स्ट्रीट लाइट बंद है या कम है वहां तुरंत लाइट की व्यवस्था करें. दौरे के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर अभिलाष मिश्रा , रोहित सिसोनिया , संजीव श्रीवास्तव सहित निगम में आला अधिकारी उपस्थित थे.