सड़क हादसे में मॉ-बेटी की दर्दनाक मौत

माड़ा थाना क्षेत्र के जीर गांव के सड़क मार्ग की घटना, मोटरसाइकिल में चालक समेत पॉच लोग थे सवार

सिंगरौली : माड़ा थाना क्षेत्र के जीर गांव के सड़क मार्ग में बेकाबू मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जहां मोटरसाइकिल में सवार पॉच लोगों में से मॉ सहित 1 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक समेत तीन अन्य लोग घायल हो गये । घायलो में एक महिला के अलावा 6 साल की बिटिया भी शामिल है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ में चल रहा है। यह घटना आज दिन सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे क ी है।माड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुड़ी निवासी एक बैगा परिवार अपने परिवार के सदस्य दशमति बैगा पति रामलल्लू बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी जीर, पूजा बैगा उम्र 1 वर्ष , सीमा बैगा पिता रामलल्लू बैगा उम्र 6 वर्ष, फूल कुमारी सिंह उम्र 28 वर्ष को मोटरसाइकिल में लेकर बाजार कराने माड़ा आ रहा था कि सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे बेकाबू अनियंत्रित गति की मोटरसाइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

यह घटना जीर गांव में हुई है। जहां मोटरसाइकिल में सवार दशमति बैगा एवं मासूम बिटिया पूजा बैगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सीमा एवं फूल कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि मोटरसाइकिल चालक मामूली चोटे आई। प्रत्यक्षदर्शी बतातें हैं कि मोटरसइकिल में चालक के साथ कुल पॉच लोग सवार थे और चालक कभी तेज गति से मोटरसाइकिल को चला रहा था। जिसके चलते जीर गांव में यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इधर घटन की खबर मिलते ही माड़ा पुलिस हमराह के साथ घटनास्थल पहुंच घायलों को तत्काल एम्बुलेंस 108 वाहन के माध्यम से उपचार के लिए घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माड़ा में भर्ती कराया गया। लेकिन इस हादसे में मॉ-बेटी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही घायलों को ईलाज जारी है। वही माड़ा पुलिस लापरवाह वाहन चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
जहरीला पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
बरगवंा थाना क्षेत्र के ग्राम गिधेर निवासी एक 29 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर ली। जहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना की संबंध में बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गिधेर निवासी सुनीता बैगा पति रामभजन बैगा उम्र 29 वर्ष ने घरेलू कला के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर ली। हालत गंभीर होने पर परिजनों के द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। लेकिन कुछ देर बाद सुनीता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुये परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल व विवेचना कर रही है।
सीमा ने अपनी मॉ को तड़पते हुये देखा
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि मोटरसाइकिल में पॉच लोग सवार थे। जिसमें करीब एक ही परिवार के सदस्य थे। जिसमें मृतिका दशमति की दो बिटियां भी सवार थी। सड़क हादसे में दशमति जहां तड़प रही थी वही उसकी 6 साल की बिटिया अपनी मॉ की चीख-पुकार को सुन बचाने के लिए मदद माग रही थी। हालांकि मदद करने वाले भी पहुंच गये थे। लेकिन सड़क हादसा इतना भीषण था की महिला की जान नही बचाया जा सका। सीमा इस हादसे को अपने नजरों से देख अपने आशुओं को नही रोक पा रही है और अपनी मॉ को तलाश रही है। उसे अभी यह नही पता है कि मॉ दशमति इस दुनिया में नही है और सीमा को लाड-प्यार कौन देगा। फिलहाल सड़क हादसे में मॉ-बेटी की हुई मौत एवं एक ही मोटरसाइकिल में पॉच लोगों के एक साथ सवार होने पुलिस की वाहनों की जांच पडताल पर भी सवाल खड़े किये जा रहें हैं।

Next Post

ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दो प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस ग्वालियर: ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। सोमवार 22 अप्रैल को नाम वापसी का आखिरी दिन था। इस दिन कुल दो प्रत्याशियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस ली […]

You May Like

मनोरंजन