24 घण्टे के अन्दर तीनों आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली :सरई थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरावं में एक युवक की हत्या करने वाले रिश्ते के सगे जीजा एवं सास-ससुर को सरई पुलिस ने घटना सूचना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई सरई थाना टीआई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह एवं तिगुड़ी चौकी प्रभारी सीके सिंह ने पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा के निर्देशन तथा एसडीओपी देवसर राहुल कुमार के मार्गदर्शन में किया है।
ज्ञात हो की कुकरावं निवासी विनय लोनिया की उसी के रिश्तेदार जीजा मनोज लोनिया एवं सास श्रीमति लोनिया तथा ससुर रामकुमार लोनिया ने कुल्हाड़ी से हमला कर लहुलुहान कर लिया था। घायल विनय का इलाज जिला चिकित्यालय सह ट्रामा सेन्टर बैढऩ में चल रहा था। जहां उसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई। घटना में दोनो पक्षों को चोटे आई थी।